जनरल कोच की भीड़ में बिगड़ी हालत, यात्री की मौत; स्टेशन में पुजारी और एक युवक ने भी तोड़ा दम
जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार के पूर्णिया के डगरवा थाना क्षेत्र के कनहरिया निवासी 38 वर्षीय फकीरचंद्र दरभंगा स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे। जनरल कोच में भीड़ अधिक होने के कारण उमस के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। सेंट्रल पहुंचने पर प्लेटफार्म में उन्हें नीचे उतारा गया तभी गश खाकर गिर पड़े। कुछ देर में दम तोड़ दिया। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-condition-of-general-coach-deteriorated-due-to-crowd-passenger-died-priest-and-a-young-man-also-died-in-station-23729464.html