कानपुर सेंट्रल पर 24 ट्रेनों में छापा, महिला-दिव्यांग कोचों में मिले बिना टिकट यात्री; वसूला गया भारी जुर्माना
सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को 24 ट्रेनों में की गई छापेमारी में दिव्यांग व महिला कोचों में बिना टिकट यात्रियों का कब्जा मिला। इसी तरह गंदगी फैलाने बिना बुकिंग का सामान लाने प्लेटफार्म पर बिना लिखा-पढ़ी का सामान मिलने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। इससे प्लेटफार्मों पर हलचल मची रही। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म खानपान स्टाल 24 ट्रेनों के सभी कोचों में एक-एक यात्री की जांच की गई।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-raid-in-24-trains-at-kanpur-central-ticketless-passengers-found-in-women-and-disabled-coaches-heavy-fine-collected-23715904.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-raid-in-24-trains-at-kanpur-central-ticketless-passengers-found-in-women-and-disabled-coaches-heavy-fine-collected-23715904.html
Comments
Post a Comment