मालगाड़ी का इंजन खराब, दो घंटे ठप रहा अनवरगंज-कासगंज रेलमार्ग; गर्मी में बेहाल यात्रियों ने किया हंगामा
रावतपुर स्टेशन से अनवरगंज स्टेशन की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन गोल चौराहा के पास खराब होने से कानपुर अनवरगंज-कासगंज रेलमार्ग दो घंटे ठप रहा। इससे अनवरगंज स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर-पुणे विशेष ट्रेन को रोकना पड़ा जबकि अनवरगंज-फर्रुखाबाद इंटरसिटी विशेष ट्रेन भी कल्याणपुर में खड़ी रही। इंजन ठीक करने के बाद रात साढ़े आठ बजे जब रेलमार्ग सुचारु हुआ तब ट्रेनें रवाना हुईं।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-engine-of-goods-train-broke-down-anwarganj-kasganj-railway-line-remained-stalled-for-two-hours-23712788.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-engine-of-goods-train-broke-down-anwarganj-kasganj-railway-line-remained-stalled-for-two-hours-23712788.html
Comments
Post a Comment