अटैची लेकर जा रहे थे दो युवक, पुलिस को हुआ शक- जब खोलकर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
पकड़े गए आरोपितों में मूलरूप से कन्नौज के सुखसेनपुर जोगनीपुरवा निवासी देवेन्द्र सिंह और कन्नौज के ठठिया रहमतपुर के चंदन यादव शामिल थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक हजार रुपये प्रति किलो से गांजा खरीदकर लाकर यहां उसे फुटकर में 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलो में बेचते थे। वे इसे लेकर वह कन्नौज जा रहे थे। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-two-youths-were-carrying-a-briefcase-the-police-got-suspicious-when-they-opened-it-the-ground-slipped-under-their-feet-23708290.html