डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बदल रहा अर्थतंत्र, लोकसभा चुनाव में सियासत की रेल भी इस ट्रैक पर भर रही रफ्तार
आश्चर्य का रेल ट्रैक डीएफसी है जो पंजाब के लुधियाना से बंगाल के दनकुनी को जोड़ रहा है। मालगाड़ियों के परिचालन से कुछ ही समय में इस कॉरिडोर ने अर्थतंत्र को बदलना शुरू कर दिया है। सुगम माल ढुलाई का माध्यम मिला जबकि शहरों-गांवों ने नई पहचान पाई। लोकसभा चुनाव के मोर्चे पर सियासत की रेल इस ट्रैक पर भी रफ्तार भर रही है। लोग खुलकर बोल रहे हैं।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-dedicated-freight-corridor-is-changing-economy-train-of-politics-is-also-gaining-speed-on-this-track-in-lok-sabha-elections-23708268.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-dedicated-freight-corridor-is-changing-economy-train-of-politics-is-also-gaining-speed-on-this-track-in-lok-sabha-elections-23708268.html
Comments
Post a Comment