हमसफर एक्सप्रेस की छत पर लेटा रहा युवक, 100KM की रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन; कानपुर पहुंचने पर बन गया 'सीन'
आरोपित को ट्रेन की छत पर यात्रा करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के अनुसार नई दिल्ली के आनंद विहार से सोमवार रात ट्रेन संख्या 12572 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर के लिए निकली। ट्रेन जब सेंट्रल स्टेशन पर देर रात 1250 के स्थान पर 104 बजे प्लेटफार्म संख्या नौ पर पहुंची तो पता चला कि युवक कोच के ऊपर लेटा है।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-man-was-lying-on-roof-of-hamsafar-express-train-was-running-at-speed-of-100km-scene-created-after-reaching-kanpur-23687950.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-man-was-lying-on-roof-of-hamsafar-express-train-was-running-at-speed-of-100km-scene-created-after-reaching-kanpur-23687950.html
Comments
Post a Comment