Lok Sabha Election : गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा बोले- अब तो भाजपा के लोग ही कह रहे हैं- नहीं चाहिए बीजेपी
आलोक मिश्रा ने लोगों के बीच में कांग्रेस सपा और आप पार्टी की सरकार में हुए काम को गिनाया। साथ ही लोगों से गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए अपील की। बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-lok-sabha-election-alliance-candidate-alok-mishra-said-now-only-bjp-people-are-saying-bjp-is-not-needed-23705448.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-lok-sabha-election-alliance-candidate-alok-mishra-said-now-only-bjp-people-are-saying-bjp-is-not-needed-23705448.html
Comments
Post a Comment