Kanpur News: रेलवे ट्रैक किनारे 80 अवैध बस्तियां, तैयार हो रहा कार्रवाई का ब्लूप्रिंट
कानपुर में ट्रेनों को बेपटरी करने के षड्यंत्र के बाद रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे ने ट्रैक के किनारे 80 अवैध बस्तियों को चिह्नित किया है जिन्हें हटाया जाएगा। रेलवे इन बस्तियों के लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था करेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल शशिभूषण त्रिपाठी ने बताया- रेलवे की जमीन पर बसी अवैध बस्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-news-railways-identify-80-illegal-settlements-along-tracks-plans-removal-and-rehabilitation-23807602.html