कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा
Kalindi Express Case कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण में पुलिस अब तक खाली हाथ है। मंगलवार को पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीन संदिग्धों को छोड़ दिया गया है जबकि एक से अभी पूछताछ की जा रही है। आसपास जांच में पेट्रोल बम बारूद जैसा पाउडर माचिस मिलने से साफ है कि साजिशकर्ता ट्रेन को पलटाकर उसमें आग लगने की योजना बनाए हुए थे।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-police-detained-four-suspects-in-kalindi-express-case-released-three-after-interrogation-23798924.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-police-detained-four-suspects-in-kalindi-express-case-released-three-after-interrogation-23798924.html
Comments
Post a Comment