Indian Railways: दिवाली से पहले यूपी-बिहार की ट्रेनों में ये संकट, मुंबई से वापसी में भी यात्रियों की मुश्किल
कोरोना काल के बाद से त्योहार आते ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी के हालात बन जाते हैं। ट्रेनों में दीपावली समेत त्योहार पर घर आने-जाने वालों के लिए टिकट नहीं मिल रहे हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कई ट्रेनों में अभी से नो रूम दिखाने लगा है। इससे यात्रियों को समस्या हो रही है। सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण का भी एक बड़ा कारण है। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-indian-railways-rush-for-tickets-to-go-home-on-diwali-from-now-delhi-bihar-trains-full-23544093.html