Rail News: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानें- किस रूट के यात्रियों को होगी सहूलियत
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई तक चलने वाली मुंबई एलटीटी विशेष समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। संचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एक जनवरी 2024 तक 24 और फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अगले साल तीन जनवरी तक संचालित की जाएगी।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-rail-news-railways-increased-frequency-of-six-trains-from-kanpur-central-passengers-will-get-convenience-23540649.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-rail-news-railways-increased-frequency-of-six-trains-from-kanpur-central-passengers-will-get-convenience-23540649.html
Comments
Post a Comment