Kanpur: एक-एक फीट गहरे गड्ढों में फंसकर वाहन चालक हो रहे जख्मी, प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी
बरसात का बहाना बनाकर गड्ढों में मलबा और गिट्टी व डस्ट का मरहम तक नहीं भरा है। हालत यह है कि बरसात में कई जगह एक-एक फीट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात का पानी भरने के कारण गड्ढे नजर नहीं आते हैं। रात में वाहन चालक इन खतरनाक गड्ढों में फंसकर पलट जाते हैं। सबसे ज्यादा नगर निगम के जोन तीन चार व पांच में खतरनाक गड्ढे हैं।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-on-the-pretext-of-rain-the-administration-did-not-apply-repair-ointment-to-the-potholes-on-the-roads-23530232.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-on-the-pretext-of-rain-the-administration-did-not-apply-repair-ointment-to-the-potholes-on-the-roads-23530232.html
Comments
Post a Comment