कांग्रेस में फिर छिड़ा घमासान, आलोक ने सोनिया-खरगे के सामने पार्टी पर उठाए सवाल; अब नगर अध्यक्ष ने किया पलटवार
कानपुर में कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आई है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता पर आरोप लगाया कि उनके एक बेटा भाजपा और दूसरा सपा में है जिससे कांग्रेस कमजोर हो रही है। पवन गुप्ता ने आरोपों को राजनीतिक कुंठा बताया और कहा कि दोनों बेटे उनके साथ हैं। स्कूलों की लूट के मुद्दे पर उनकी सक्रियता से आलोक आहत हैं।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-congress-leader-alok-mishra-raised-questions-on-the-party-in-front-of-sonia-gandhi-and-mallikarjun-kharge-23915424.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-congress-leader-alok-mishra-raised-questions-on-the-party-in-front-of-sonia-gandhi-and-mallikarjun-kharge-23915424.html
Comments
Post a Comment