चंदारी रेलवे स्टेशन से GMC जाने वाले ट्रैक पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, मुख्य यात्री ट्रैक बधित नहीं; मौके पर पहुंचे अधिकारी
Goods train derailed कानपुर-प्रयागराज रुट पर मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मालगाड़ी चंदारी रेलवे स्टेशन से जीएमसी की ओर जा रही थी। राहत की बात ये रही कि इससे मुख्य ट्रैक बाधिक नहीं हुआ है। फिलहाल मौके पर अधिकारी मौजूद है। रेलकर्मी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-goods-train-derailed-from-chandari-railway-station-to-gmc-main-passenger-track-not-blocked-indian-railway-news-23608447.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-goods-train-derailed-from-chandari-railway-station-to-gmc-main-passenger-track-not-blocked-indian-railway-news-23608447.html
Comments
Post a Comment