Indian Army के लिए कानपुर की कंपनी तैयार कर रही है खास तरीके की तकनीक, पाकिस्तान और चीन के मंसूबों को करेगी नेस्तनाबूद
Indian Army OPF के महाप्रबंधक एमसी बालासुब्रमणियम के मुताबिक P-16 पैराशूट बनाना आयुध निर्माणी और कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अगले वर्ष तक उसका निर्माण संभव होगा। यह पैराशूट सेना के लिए काफी मददगार साबित होंगे। DRDO की इकाई एआरडीई ने P-7 हैवी ड्राप पैराशूट सिस्टम का डिजाइन दिया था जिसे GIL ने पैराशूट के रूप में विकसित करके दिया। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-opf-kanpur-production-unit-of-psu-gliders-india-limited-started-work-on-parachute-system-capable-of-carrying-weapons-up-to-16-tonnes-23592619.html