Kanpur News: कनपर म नबसत-हमरपर रड पर भर वहन क न एटर हदस क रकन क लए वयवसथ
कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री लागू कर दी गई है। अब से भारी वाहन नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर नहीं जा सकेंगे। बीते दिनों सड़क हादसों में बढ़ी मौतों और घंटो जाम लगने की वजह से यह फैसला लिया गया है। दैनिक जागरण ने हाईवे पर हादसों के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद अफसर हरकत में आए।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-no-entry-of-heavy-vehicles-on-naubasta-hamirpur-road-in-kanpur-arrangement-to-prevent-accidents-23454629.html
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-no-entry-of-heavy-vehicles-on-naubasta-hamirpur-road-in-kanpur-arrangement-to-prevent-accidents-23454629.html
Comments
Post a Comment