जान देकर चुकाई चालान की कीमत : परिवार की थी जिम्मेदारी और आर्थिक हालात भी थे खराब, ऑटो चालक की दर्दनाक दास्तां
कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर के नर्वल इलाके में हंसता-खेलता परिवार एक चालान की वजह से उजड़ गया, एक महिला ने अपना पति तो एक बेटी ने पिता खो दिया। परिवार के परवरिश की जिम्मेदारियां के बीच आर्थिक तंगी से परेशान ऑटो चालक ने जान देकर चालान की कीमत चुका ली।
मामला महाराजपुर के नर्वल क्षेत्र का है, यहां रहने वाला एक ऑटो चालक पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार पालने के लिए जिस ऑटो पर निर्भर था, उसका चालान ही 22 हजार रुपये आ गया तो वह आर्थिक तंगी के
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-auto-driver-committed-suicide-due-to-22-thousand-rupees-challan-in-kanpur-23063691.html
Comments
Post a Comment