
चित्रकूट. जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने देर से कार्यालय पहुंचने का ऐसा कारण बताया है कि मामला सुर्ख़ियों में आ गया। जनपद के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कार्यालय में आशु लिपिक के पद पर कार्यरत अशोक कुमार नाम के कर्मचारी से विगत 18 अगस्त को कार्यालय में समय से उपस्थित न होने को लेकर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर एमएस वर्मा द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसके बाद बाबू ने अधिकारी को स्पष्टीकरण दिया। कार्रवाई के लिए जारी किया गया था लेटर : स्पष्टीकरण में अधिकारी द्वारा आशु लिपिक अशोक कुमार से पूछा गया कि वे कार्यालय में निर्धारित समय 10.15 बजे तक उपस्थित क्यों नहीं हुए। जबकि उनका अवकाश संबंधी कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं उपलब्ध है। क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बाबू से इसका जवाब 18 अगस्त की शाम तक देने के निर्देश दिए गए थे। पत्र के जवाब में कर्मचारी ने लिखा- 'साहब पत्नी की तबियत खराब रहती है। सो खाना मुझे ही बनाना पड़ता है। उसका बदन दर्द करता है तो हाथ- पैर दबाने पड़ते हैं। कर्मचारी ने आगे व्यथा बताते हुए लिखा- क्योंकि रोटी थोड़ा...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/jhansi/news/unique-answer-given-in-the-letter-written-by-the-employee-05282.html
Comments
Post a Comment