आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन धंसने से खाई में गिरी कार
आगरा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में बुधवार सुबह सर्विस लेन धंसने से एक कार गिरकर खाई में फंस गई। हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुआ। कार सवार आगरा से कन्नौज जा रहे थे। हालांकि घटना के बाद कार सभी चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि कार अभी भी फंसी है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/agra/news/car-collapsed-in-agra-lucknow-expressway-5928764.html