
आज जीएसटी को लागू हुए एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इस दौरान बार-बार कारोबारियों को सुविधाएं देने और उनकी परेशानियां दूर करने के निर्देश हुए पर न तो कारोबारियों को रिफंड मिला, न उन्हें एचएसएन कोड ठीक से समझ आया। रिफंड के चक्कर में कई कारोबारियों की कार्यशील पूंजी ब्लॉक हो गई और उनका कारोबार बंदी के कगार पर है। साख न बिगड़ जाए, इसलिए किसी तरह वे कारोबार चला रहे हैं क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की चर्चा बाजार में फंसा उनका धन अटका देगी।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-18141836.html
Comments
Post a Comment