
घाटमपुर क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांवों में भी गगरी न फूटे, खसम मर जाए.. की बुंदेली कहावत पूरे जोर शोर से कही जाती है। इसका कारण यमुना नदी और मुगल रोड के बीच गांवों के भौगोलिक-सामाजिक हालात बुंदेलखंड जैसे ही होना है। अभी तक क्षेत्र में बारिश न होने के चलते यमुना तटवर्ती गांवों में जलस्तर घटने से पेयजल संकट गहराया हुआ है। तालाब सूखे होने से मवेशियों के पीने के पानी का भी गंभीर संकट है।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-18141281.html
Comments
Post a Comment