Kanpur News: प्रसूता की मौत के बाद कानपुर सीएमओ का एक्शन, बाहर की दवा लिखने पर नर्स पर भड़के
कानपुर के बिधनू सीएचसी में प्रसूता की इंजेक्शन से मौत के मामले में सीएमओ हरिदत्त नेमी ने सीएचसी पहुंचकर स्टाफ नर्सों को फटकार लगाई। उन्होंने बाहर से दवा लिखने पर नाराजगी जताई और कहा कि स्टाफ नर्स को बाहर से दवा लिखने का कोई अधिकार नहीं है। सीएमओ ने चिकित्साधीक्षक को आरोपित नर्स के खिलाफ जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-cmo-reached-bidhanu-chc-took-action-after-pregnant-woman-death-24000610.html