राष्ट्रपति के कार्यक्रम से फतेहपुर लौट रहे पीएसी जवान की हादसे में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को किया जाम
बकेवर थाने के शाहजहांपुर गांव निवासी 26 अनसिल कुमार पुत्र रसपाल साहू 25 बटालियन रायबरेली में सिपाही पद पर तैनात था। वह कानपुर में राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी में आया था। 25 बटालियन रायबरेली में तैनात था जवान अनसिल। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-21781056.html