Fact Check: 2015 में भी उन्नाव के परियर घाट पर गंगा में उतराए थे शव, तब कहां था कोरोना
गंगा में मिले शवों का सच जानने के लिए दैनिक जागरण की पड़ताल में सामने आया कि वर्ष 2015 में उन्नाव के परियर घाट पर शव उतराने के बाद देशभर में चर्चा हुई थी। प्रशासन के आदेश के बाद श्मशान घाट पर शवों को दफनाया जाने लगा था। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-21690765.html