कानपुर के मथुरापुर गांव में पांच दिन में सौ बकरियों की मौत, पशु पालकों में दहशत
कानपुर घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांव में कुत्तों के बाद अब बकरियों की मौत से दहशत का आलम बन गया है। कैनाइन पर्वो वायरस के कारण क्षेत्र में कुत्तों की मौत हो रही है। पशु पालन विभाग सक्रिय हो गया है। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-21410706.html