Kanpur News: आपरेशन नन्हे फरिश्ते, सीमांचल एक्सप्रेस से चार बच्चे बरामद, मानव तस्करी की आशंका
रेलवे सुरक्षा बल ने सीमांचल एक्सप्रेस से चार बच्चे बरामद किए हैं। रेलवे सुरक्षा बल को मानव तस्करी की आशंका है। बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन के कोच में संदिग्ध हालात में मिले तो रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू की। घर से नाराज होकर भागने वाले बच्चों व मानव तस्करी को लेकर पड़ताल कर रहे हैं। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-human-trafficking-news-operation-little-angels-four-children-rescue-from-seemanchal-express-uspected-23991299.html