Kanpur News: सावन के अंतिम सोमवार में कानपुर में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कई जगह आज रात से रूट डायवर्ट
कानपुर में सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। शहर में सोमवार रात 12 बजे तक यातायात बदला रहेगा। बिल्हौर मंधना ब्लू वर्ल्ड तिराहे और गंगा बैराज से भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। परमट मंदिर ग्रीनपार्क स्टेडियम और अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-route-diversion-in-kanpur-from-tonight-august-4rd-sawan-last-monday-lakhs-devotees-arriving-in-shiv-temple-24002638.html