Kanpur News: गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूलों में मना प्रवेशोत्सव, माला पहनाकर छात्रों का हुआ स्वागत
कानपुर में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर प्रवेशोत्सव मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया और तिलक लगाकर नए दाखिलों का स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में उत्साह का माहौल रहा जहाँ बच्चों ने रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने रौनक बढ़ाई और शिक्षकों ने खेल-खेल में शिक्षा दी। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-schools-reopen-praveshotsav-celebrates-return-after-summer-break-23971904.html