Nek Chandra Pandey: किसानों के लिए आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का निधन
घाटमपुर चौबेपुर व कानपुर देहात में ऋण वसूली को लेकर किसानों को जेल भेजने के विरोध में आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय का सोमवार रात निधन हो गया। वो 73 साल के थे। उनकी पहचान कांग्रेस के संघर्षशील नेता के रूप में रही। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने बताया कि नेक चंद्र लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने को हमेशा खड़े रहते थे। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-nek-chandra-pandey-former-mla-nek-chandra-pandey-who-led-movement-for-farmers-passed-away-23909593.html