अफसोस! DM के मुंह से निकला ये शब्द, CDO के साथ मारा छापा तो नजारा देख हुआ माथा गर्म; रोक दी कर्मियों की सैलरी
कानपुर के विकास भवन में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया और वहां गंदगी और कमियों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया और उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए। विकास भवन के मुख्य द्वार पर समाज कल्याण और डूडा विभाग की हेल्प डेस्क में भी सिर्फ एक कर्मचारी मिला। डीएम ने सीडीओ से कहा कि इन कर्मचारियों को और भी काम दिया जाए। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-district-magistrate-inspects-vikas-bhavan-finds-dirt-and-deficiencies-stopped-salary-of-employees-23892446.html