अचानक निरीक्षण पर निकले डीएम, धान खरीद में खामी पर एक केंद्र प्रभारी निलंबित; तीन अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा
कानपुर जिले में धान खरीद में अनियमितता के चलते जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। एक धान क्रय केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि तीन अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच में 450 क्विंटल स्टॉक कम पाया गया है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया धान खरीद में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-one-center-in-charge-suspended-over-irregularities-in-paddy-procurement-answers-sought-from-three-officers-by-ias-jitendra-pratap-singh-23876610.html