UP By-Election: सूरमाओं के बीच सीसामऊ का रण, चुनाव चिह्न आवंटित; 1200 कर्मी की लगी ड्यूटी
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए बिगुज बज चुका है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा सपा बसपा समेत पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव चिह्न आवंटित किए जा चुके हैं और 1200 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान की हर गतिविधि की वीडियो निगरानी करा सीधी नजर रखी जाएगी। पढ़िए चुनाव की पूरी जानकारी। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-sissamau-by-election-five-candidates-in-fray-symbols-allotted-1200-personnel-deployed-23824539.html