गैंगस्टर-बलवा समेत कई धाराओं में 26 मुकदमे..., एक लाख का इनाम; दिल्ली से गिरफ्तार हुआ कानपुर का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर
बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर एक लाख के इनामी अजय ठाकुर को डीसीपी दक्षिण की स्वाट टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी रवीन्द्र कुमार खुद उसे लेकर शहर लौट रहे हैं। अजय 28 जनवरी को अपना दल की रैली में मारपीट-पथराव करने के बाद से फरार था। उसकी तलाश में पुलिस टीम कुछ दिन पहले अटारी बार्डर तक पहुंच गई थी लेकिन अजय वहां से निकल गया था। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-ajay-thakur-kanpur-rewardee-of-rs-1-lakh-rupee-arrested-from-delhi-23664038.html