कानपुर में मुजफ्फरनगर जैसी घटना, दारोगा ने दो दोस्तों को एक-दूसरे से पड़वाए थप्पड़; व्यापारी ने उठाया ये कदम
कानपुर के लालबंगला में मुजफ्फरनगर जैसा मामला सामने आया है। यहां दारोगा ने पुलिस चौकी में व्यापारी और उसके दोस्त को एक दूसरे से कई थप्पड़ मरवाए। व्यापारी इस घटना से इतना आहत हो गया कि रात में वह घर पहुंचा और फंदे पर लटक आत्महत्या का प्रयास करने लगा। बहन की नींद खुलने पर उसे बचाया जा सका। स्वजन ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-muzaffarnagar-like-incident-in-kanpur-two-friends-slapped-inside-policeman-23518546.html