Kanpur News: कानपुर में क्लास के अंदर छात्र ने सहपाठी को गले में दो बार मारा चाकू, पानी की तरह बहा खून, मौत
कानपुर के न्यू आजाद नगर चौकी स्थित प्रयाग विद्या मंदिर से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक छात्र ने झगड़े के बाद क्लास में ही साथी छात्र की गर्दन पर चाकू से दो वार किए। वार करते ही गले से खून का फव्वारा छूटा। गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-in-kanpur-student-stabs-classmate-in-classroom-at-school-and-he-died-in-hospital-during-treatment-23487486.html