कानपुर की सड़कों पर दो माह से ठोकरे खा रही बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी फरिश्ता, परिवार से मिलाया तो छलक पड़े आंसू
जनवरी में प्रयागराज से गलत ट्रेन में बैठकर कानपुर पहंची बुजुर्ग महिला दो माह से शहर में भटक रही थी। लोग उसे पागल समझ कर नजरअंदाज कर देते थे। लेकिन कानपुर पुलिस की नजर जैसे ही उसपर पड़ी उसको न केवल अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसके परिवार से भी मिलवा दिया। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-elderly-woman-mahalakshmi-was-wandering-in-kanpur-for-the-last-two-months-kanpur-police-introduced-the-family-22586645.html