14 साल पहले पुलिस ने जॉली एलएलबी 2 फिल्म की तरह किया था फेक एनकाउंटर, जानें क्या था मामला
15 वर्षीय संतन यादव की हत्या में तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 15 लोगों पर हुआ था मुकदमा-निलंबन। पुलिस साबित करने में लगी रही अपराधी राजू यादव का शागिर्द और फिर उसके बाद में हुई थी कार्रवाई। हालांकि बाद में नामजद पुलिसकर्मियों व मृतक किशोर के स्वजन ने समझौता कर लिया था। from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:kanpur-city https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-20997828.html